नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड संयुक्त राष्ट्र खाद्य शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे इटली…

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड संयुक्त राष्ट्र खाद्य शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे इटली…

काठमांडू, 19 जुलाई । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ 24 से 26 जुलाई तक इटली में आयोजित हो रहे संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेंगे। इसके लिए वह 23 जुलाई को काठमांडू से रवाना होंगे। यह जानकारी नेपाल सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने दी।

रेखा शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन में नेपाल के प्रतिनिधित्व को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह तय किया गया इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री प्रचंड हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन इटली स्थित संयुक्त राष्ट्र खनन एवं कृषि संगठन के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।

प्रचंड की इटली यात्रा प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। उन्होंने 31 मई से 3 जून तक भारत का दौरा किया था। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद के मुताबिक प्रचंड सितंबर में चीन दौरे पर जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…