वियतनाम में बस दुर्घटना, चार चीनी पर्यटकों की मौत…
हनोई, 19 जुलाई । वियतनाम के मध्य खान होआ प्रांत में मंगलवार को 21 चीनी पर्यटकों को ले जा रही एक बस के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई।
चीन के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। दुर्घटना के समय बस लैम डोंग प्रांत के दा लाट शहर से खान होआ प्रांत न्हा ट्रांग शहर की ओर जा रही थी। इस दौरान यह खान होआ में खान ले माउंटेन दर्रे से लुढ़क गयी।
गंभीर रूप से घायल लोगों को खान होआ जनरल अस्पताल में भर्ती गया गया है। वहीं मामूली रूप से घायल लोगों का नजदीक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चीनी नागरिकों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद चीन के महावाणिज्य दूतावास ने तुरंत आपातकालीन तंत्र को सक्रिय किया। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए खान होआ के विदेशी मामलों और सार्वजनिक सुरक्षा विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…