शव निकालने के दौरान शहीद टीआई के परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : शिवराज…

शव निकालने के दौरान शहीद टीआई के परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : शिवराज…

भोपाल, 17 जुलाई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि बड़वानी जिले में नदी से शव निकालने के दौरान भंवर में फंस कर शहीद हुए थाना प्रभारी राजाराम वात्सले के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी।
श्री चौहान ने अपने बयान में कहा कि स्वर्गीय वात्सले अपना कर्त्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हैं। वे नदी में किसी अज्ञात शव को निकालने के लिए कूदे थे, पर भंवर में फंस गए। उन्होंने अपने कर्त्तव्यों की पूर्ति करते हुए बलिदान दिया है। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनका परिवार अब हमारा परिवार है। उनके परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी।
श्री चौहान ने कहा कि दिवंगत टीआई का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल शामिल होंगे।
नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वात्सले का कल रात जामनेर नदी में एक शव को निकालते समय दुखद निधन हो गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…