महाराष्ट्र: हिंगोली जिले में दो बार भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं…

महाराष्ट्र: हिंगोली जिले में दो बार भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं…

मुंबई, 15 जुलाई । हिंगोली जिले के वसमत, कलमनुरी और औंधा तहसील के कई गांवों में शनिवार सुबह 7 बजे और इसके बाद 7.15 बजे दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल आंकी गई है।

भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल है। हालांकि इन झटकों से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह आए भूकंप के झटके से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके पिंपलदारी, अमदारी, राजदरी, सोनवाड़ी, कंजारा, पुर, काकडदाभा, जामगावन, फुलदाभा, पांगरा शिंदे, सिर्ली, वाप्ती, खापरखेड़ा, टांडा, कलमनुरी, पिंपलदारी, तमटीटांडा, जलालढाबा के साथ-साथ नंदपुर, बोल्डा, सिंदगी, पोटरा गांवों के साथ हिंगोली के कुछ शहरी इलाकों में महसूस किए गए।

बताया जा रहा है कि हिंगोली जिले में पंगारी शिंदे उपजिला वासमत आदि गांवों में कई सालों से जमीन के अंदर से आवाजें आ रही हैं। इसकी जांच विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है, अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…