फ्रांसीसी असेंबली की अध्यक्ष से द्विपक्षीय सहयोग पर ‘सार्थक चर्चा’ हुई : मोदी…
पेरिस, 15 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत-फ्रांस सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्रांस की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्राउन पिवेट से विभिन्न विषयों पर ”सार्थक चर्चा’ की।
मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए थे।
वह फ्रांस की यात्रा संपन्न कर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात की एक दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए।
मोदी ने शुक्रवार को पिवेट से उनके आधिकारिक आवास पर दोपहर के भोजन पर मुलाकात की। इस दौरान असेंबली का वरिष्ठ नेतृत्व भी मौजूद था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्राउन पिवेट और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। हमने भारत-फ्रांस सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।”
मोदी ने बृहस्पतिवार को फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर से मुलाकात की और भारत-फ्रांस साझेदारी के आधारभूत लोकाचार का निर्माण करते हुए ‘लोकतंत्र, स्वतंत्रता और समानता’ के साझा मूल्यों के महत्व पर जोर दिया।
फ्रांस की संसद में दो सदन हैं जिनमें सीनेट और नेशनल असेंबली शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…