शिया समर्थकों ने इराक में अमेरिकी हस्तक्षेप के विरोध में किया प्रदर्शन…
काहिरा, 15 जुलाई । इराक की राजधानी बगदाद में सैकड़ों शिया समर्थक ने देश के आंतरिक मामलों में अमेरिका के हस्तक्षेप के विरोध में प्रदर्शन किया। शफाक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को सैकड़ो प्रदर्शनकारी बगदाद की सड़कों पर देखे गये। प्रदर्शनकारी ग्रीन ज़ोन के प्रवेश द्वार पर एकत्र हुए। इस क्षेत्र में सरकारी इमारतें और अमेरिकी दूतावास स्थित हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि शिया समूहों के समर्थकों ने इराक के आंतरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप के साथ-साथ उसके समूह के नेताओं को खत्म करने की वाशिंगटन की चेतावनी के विरोध में यह प्रदर्शन किया। प्रदर्शनों के बीच बगदाद में अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। अमेरिकी राजनयिक मिशन के पास तीन हजार से अधिक इराकी सुरक्षा बल तैनात किए गए है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…