राम चरण की गेम चेंजर का निर्देशन नहीं करेंगे शंकर शनमुघम?

राम चरण की गेम चेंजर का निर्देशन नहीं करेंगे शंकर शनमुघम?

मुंबई, 15 जुलाई । राजामौली की आरआरआर के बाद अभिनेता रामचरण की अगली फिल्म निर्देशक शंकर की गेमचेंजर है, जो पिछले काफी लम्बे समय से बन रही है। यह फिल्म आगामी वर्ष संक्रांति के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग में देरी होते हुए देख निर्माता दिल राजू ने बड़ा कदम उठाते हुए एक अन्य निर्देशक की सेवाएँ ली हैं। बताया जा रहा है कि अब फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी शैलेश कोलानु को दी गई है। गौरतलब है कि रामचरण की यह फिल्म लगातार कई वजहों से देरी का सामना कर रही है। जिस वजह से फिल्म को तय वक्त पर रिलीज करना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था। ऐसे में फिल्म के निर्माता दिल राजू ने एक बड़ा कदम उठाया और फिल्म को एक नया निर्देशक मिल गया है। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो रामचरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेमचेंजर को पूरा करने के लिए मेकर्स ने हिट निर्देशक शैलेश कोलानु को टीम में शामिल किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शैलेश कोलानु को निर्माताओं ने फिल्म के कुछ अहम फाइट सीक्वेंस शूट करने के लिए चुना है। जो निर्देशक शंकर की गैर मौजूदगी में फिल्म के दूसरे हिस्से के कुछ एक्शन सीन्स शूट करेंगे। बाकी फिल्म के सभी मुख्य सीन्स निर्देशक शंकर ने ही निर्देशित किए हैं। ये कदम निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी को खत्म करने और फिल्म को तय वक्त तक पूरा करने के लिए उठाया है।राम चरण और निर्देशक शंकर की ये फिल्म अगले साल संक्रांति पर रिलीज होने की तैयारी में हैं। ऐसे में जरूरी है कि फिल्म तय वक्त तक पूरी हो सके। निर्देशक शंकर और राम चरण दोनों के ही दूसरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और निजी वजहों से भी इस फिल्म की शूटिंग में देर हुई है। इस फिल्म के अलावा निर्देशक शंकर कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 में भी बिजी हैं। ये भी एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जबकि, राम चरण गेम चेंजर के अलावा आरसी 16 भी पूरी करने वाले हैं। जिसे निर्देशक बुची बाबू साना बना रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…