पेपर बैग बायोडिग्रेडेबल के कारण प्लेनेट के लिए ब्लेसिंग… ज्योति बाबा…

पेपर बैग बायोडिग्रेडेबल के कारण प्लेनेट के लिए ब्लेसिंग… ज्योति बाबा…

प्लास्टिक की थैलियां वॉटरवेज में फैला रही प्रदूषण…ज्योति बाबा…

वर्ल्ड पेपर बैग डे पर ज्योति बाबा की मानवीय चेतावनी…

कानपुर। पेपर बैग्स बायोडिग्रेडेबल होने से प्लेनेट के लिए हार्मफुल नहीं है इसका यूज,रीयूज और कंपोस्टिंग आसानी से की जा सकती है पेपर बैग्स कि इन्हीं खूबियों से लोगों को अवेयर करने के लिए हर साल 12 जुलाई को वर्ल्ड पेपर बैग डे मनाया जाता है इस साल की थीम पिछले साल की ही थीम है इस यू आर फैंटास्टिक डू समथिंग ड्रैमेटिक टू कट द प्लास्टिक, यूज़ पेपर उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व देव ज्योति के संयुक्त तत्वाधान में वार्ड पेपर बैग डे के परिप्रेक्ष्य में प्लास्टिक हटाओ नशा मिटाओ के अंतर्गत आयोजित पेपर बैग वितरण कार्यक्रम के बाद लोगों को संदेश देते हुए अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल बैंक ज्योति बाबा ने कही कहा कि प्लास्टिक बैग सड़ता गलता नहीं इसका सर्वाधिक नुकसान हमारी मिट्टी पर पड़ता है हमारी फूड चेन में भी माइक्रोप्लास्टिक और माइक्रो फाइबर पाया जा रहा है यह सोचकर ही स्थिति की भयावहता समझ में आ रही है मतलब हमारे पानी,अनाज, दूध और फल सब में न्यूनतम स्तर पर ही सही प्लास्टिक मौजूद है, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पेपर बैग बायोडिग्रेडेबल होने के चलते प्लास्टिक बैग की तरह लैंडफिल में नहीं जाते बल्कि खराब होकर पूरी तरह मिट्टी का हिस्सा बन जाते हैं वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह पम्मी भैया ने जोर देकर कहा कि प्लास्टिक की थैलियों को नष्ट होने में 500 साल तक का समय लग सकता है इसीलिए वह हमारे लैंडफिल में मौजूद चीजों का एक बड़ा हिस्सा बनकर हमारे वॉटरवेज को प्रदूषित करते हैं, प्लास्टिक बैग काफी देर से नष्ट होने के चलते सर्वाधिक नुकसान हमारी मिट्टी पर पड़ रहा है। योग ज्योति के प्रदेश संयोजक डॉक्टर जस्सी शुक्ला ने कहा कि हाल के अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि पृथ्वी पर कुल प्लास्टिक का वजन मनुष्य और जानवरों के कुल वजन से 2 गुना हो चुका है और अगर यही रफ्तार रही तो 2060 तक प्लास्टिक का उत्पादन 3 गुना हो जाएगा, इसीलिए हम सबको मिलकर पेपर बैग्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल अभी से शुरू करें। जनचेतना के लिए ज्योति बाबा के नेतृत्व में नि:शुल्क पेपर बैग्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील बाजपेई व धन्यवाद शरद प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने दिया। अंत में ज्योति बाबा ने सभी को प्लास्टिक बैग को ना व पेपर बैग्स को हां का संकल्प भी कराया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…