बागबान में काम नहीं करना चाहती थी हेमा मालिनी…

बागबान में काम नहीं करना चाहती थी हेमा मालिनी…

मुंबई, 13 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि वह फिल्म बागबान में काम करना नहीं चाहती थी। रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी वर्ष 2003 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। मल्टीस्टारर बागबान में सलमान खान, महिमा चौधरी, परेश रावल, रिमी सेन, अमन वर्मा ,सुमन रंगनाथन, दिव्या दत्ता, असरानी समेत कई कलाकारों ने काम किया था। हेमा मलिनी ने बताया कि वह बागबान में काम नहीं करना चाहती थी। हेमा मालिनी फिल्म बागबान में चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं। हेमा मालिनी ने बताया कि रवि चोपड़ा मुझे फिल्म बागबान की कहानी सुना रहे थे, तो मेरी मां भी वहीं बैठी हुई थीं। मैंने अपनी मां को कहा, 4 इतने बड़े लड़के की मां का रोल है, मैं यह कैसे कर सकती हूं?’ मेरी मां ने कहा नहीं-नहीं तुम्हें यह करना ही होगा। कहानी बहुत अच्छी है। तुम्हें यह करना ही होगा। इस फिल्म को करने से पहले मुझे लगता था कि मैंने लंबे समय से कोई फिल्म नहीं की है। मैं बहुत समय के बाद फिल्मों में काम करने जा रही थी। तो मैंने सोचा- मुझे इस फिल्म शुरुआत क्यों करनी चाहिए? लेकिन मां ने कहा- नहीं, तुम्हें यह फिल्म करनी ही होगी। इसमें तुम्हारा किरदार बहुत अच्छा है।’आखिर में मैंने कहा ठीक है ।मैं यह फिल्म करूंगी।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…