डांस रियलिटी शो ‘हिप-हॉप इंडिया’ को रेमो डिसूजा के साथ जज करेगी नोरा फतेही…
मुंबई, 11 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही डांस रियलिटी शो ‘हिप-हॉप इंडिया’ को जानेमाने निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ जज करेगी।
अमेजन मिनीटीवी पर शुरू हो रहे ‘हिप हॉप इंडिया’ में नोरा फतेही की एंट्री हो गयी है। रेमो डिसूजा के बाद नोरा को शो में जज के रूप में साइन किया गया है। यह शो 21 जुलाई से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
नोरा फतेही ने कहा, हिप हॉप इंडिया सचमुच वे शब्द हैं, जिन्हें मैं जब भी किसी को थिरकते और नाचते हुए देखती हूं तो जोर से चिल्लाकर बोलना पसंद करती हूं। हिप हॉप डान्स की सबसे बेहतरीन और सबसे मजेदार शैलियों में से एक है। मिनीटीवी के शो में जज बनना और यह सोचना कि मेरे साथ मेरे प्रिय मित्र रेमो डिसूजा जज की कुर्सी पर हैं, मेरे काफी उत्साह की बात है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…