भूपेश युवाओं से करेंगे सीधे संवाद, युवाओं के मुद्दों व उपलब्धियों पर होगी बात…
रायपुर, 11 जुलाई । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम लोगो से विधानसभावार भेंट-मुलाकात पूरा होने के बाद अब राज्य के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बघेल इस कार्यक्रम में युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे।
वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी देंगे।संभागस्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा। राज्य में पिछले कुछ समय से सरकारी विभागों में चल रही भर्तियों के साथ ही गत अप्रैल से एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता शुरू होने के बाद में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम युवाओं को साधने की कोशिश मानी जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…