सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 356 अंक की बढ़त के साथ 65,700 अंक के पार…

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 356 अंक की बढ़त के साथ 65,700 अंक के पार…

मुंबई, 11 जुलाई । विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले।

सेंसेक्स की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 356.13 अंक की बढ़त के साथ 65,700.30 अंक पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 102.45 अंक की बढ़त के साथ 19,458.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन लाभ में थे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ विप्रो नुकसान में था।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…