खड़गे ने उत्तर भारत में लगातार बारिश के कारण लोगों की मौत पर दुख जताया…
नई दिल्ली, 10 जुलाई । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण लोगों की मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री खड़गे ने अपने ट्वीट में कहा, “उत्तर भारत के राज्यों में अत्यधिक बारिश के कारण कई लोगों की मौत दुखद और दर्दनाक है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से चर्चा की और मूसलाधार बारिश के कारण हिमालयी राज्य में स्थिति के बारे में जानकारी ली। राज्य में राहत कार्यों में तेजी लायी गयी है और खराब मौसम के बावजूद बारिश प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के सभी प्रयास कियेए जा रहे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचावकार्य में जुटी है। पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा और जान-माल के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
श्री खड़गे ने केंद्र से हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए पीएम केयर फंड से अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…