सिंगापुर को समृद्ध स्थानीय संस्कृति के निर्माण में कुछ दशक लग सकते हैं : थर्मन…
सिंगापुर, 10 जुलाई । सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल के उम्मीदवार थर्मन षणमुगारत्नम ने विश्वास जताया कि बहु-राष्ट्रीय संस्कृति वाला सिंगापुर एक समृद्ध स्थानीय संस्कृति का निर्माण कर सकता है, भले ही इसमें कुछ दशक लग जाएं।
थर्मन ने रेडहिल प्रांत में झेन रेन गोंग मंदिर में ‘पांचवें सिंगापुर शेंग गोंग कल्चरल एंड फोकलोर बिलीफ्स फेस्टीवल’ में रविवार को यह टिप्पणी की। उन्होंने अपनी पत्नी जेन युमिको इत्तोगी के साथ इसमें भाग लिया।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने थर्मन के हवाले से कहा, ”मैंने हमेशा पाया कि जो लोग अपनी संस्कृति में बहुत गहरा विश्वास रखते हैं, वे अक्सर दूसरी संस्कृतियों के प्रति भी बहुत खुले विचार रखते हैं… मुझे लगता है कि हम यह कर सकते हैं और इससे सिंगापुर के नागरिक अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे।”
थर्मन ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद की अपनी उम्मीदवारी को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को सभी राजनीतिक और मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा कि जब सिंगापुर विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है तो उसे अपने आप से यह प्रश्न पूछने की जरूरत है कि वह कैसी पहचान चाहता है और वह अपनी परंपराओं को कैसे जीवित रखेगा।
मंत्री पदों से इस्तीफा देने के बाद पहली बार जनता के सामने आए 66 वर्षीय अर्थशास्त्री ने कहा कि एक-दूसरे की संस्कृतियों के प्रति उदार होकर तथा दूसरों से सीखकर, सिंगापुर की संस्कृति अधिक मजबूती से फल-फूल सकती है तथा इसके लोग अधिक आत्मविश्वासी बन सकते हैं।
तीन अलग-अलग लोक परंपराओं से जुड़े 800 से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए थर्मन ने कहा कि सिंगापुर ने अपनी लोक संस्कृति तथा परंपराओं को जीवित रखा है और देश में कई मंदिर एक सदी से भी अधिक पुराने हैं तथा सबसे पुराना मंदिर करीब 200 वर्ष पहले बनाया गया था।
देश में हर छह साल बाद राष्ट्रपति चुनाव होते हैं। मौजूदा राष्ट्रपति हलीमाह याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है और इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…