अमेरिका में भारतीय मूल के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, दो किशोर हिरासत में…
न्यूयॉर्क, 06 जुलाई । अमेरिका के जॉर्जिया में एक दुकान में काम करने वाले भारतीय मूल के 36 वर्षीय क्लर्क की लूट के दौरान हथियार बंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस सिलसिले में दो किशोरों को हिरासत में लिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह जॉर्जिया के व्रेन्स शहर में किराने की दुकान में काम करने वाले मंदीप सिंह को 28 जून को 15 साल के दो किशोरों ने गोलियां मार दी थी।
व्रेन्स पुलिस के प्रमुख जॉन मेनार्ड के अनुसार, अगस्टा शहर के रहने वाले सिंह एक महीने से भी कम समय से दुकान में काम कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट में मेनार्ड के हवाले से कहा गया है कि शुरुआत में ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक सशस्त्र डकैती थी, इस दौरान गोलियां चलाई गईं और क्लर्क की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान किशोरों ने नकाब नहीं पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान और गिरफ्तारी आसान हो गई। मेनार्ड ने कहा कि हम अन्य सुरागों का पता लगा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…