गुवाहाटी में भाजपा की अहम बैठक शुरू, आम चुनाव पर तय होगी रणनीति…

गुवाहाटी में भाजपा की अहम बैठक शुरू, आम चुनाव पर तय होगी रणनीति…

देश के 12 राज्यों के अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद, बीएल संतोष करेंगे सभी से विचार-विमर्श

गुवाहाटी, 06 जुलाई । लोकसभा 2024 के चुनाव के मद्देनजर यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय (अटल बिहारी वाजपेयी भवन) आज पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के 12 राज्यों के अध्यक्षों एवं प्रभारियों के साथ प्रमुख पदाधिकारियों की अहम बैठक भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष की अध्यक्षता में आरंभ हो गई।

माना जा रहा है कि पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में बीएल संतोष के अलावा पूर्वोत्तर के सांगठनिक महासचिव बैजयंत जय पांडा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया समेत भाजपा के दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम् के साथ हुआ। बैठक में दोपहर बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भी हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि बैठक में पूर्वी राज्य बिहार, झारखंड, बंगाल और ओड़िसा के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम समेत कुल 12 राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…