ग्लोबल मार्केट में सुस्ती जारी, एशियाई बाजारों में भी गिरावट…

ग्लोबल मार्केट में सुस्ती जारी, एशियाई बाजारों में भी गिरावट…

नई दिल्ली, 06 जुलाई । ग्लोबल मार्केट में आज एक बार फिर सुस्ती का माहौल बना हुआ है। वॉल स्ट्रीट में पिछले सत्र के कारोबार के दौरान लगातार दबाव की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

इसी तरह यूरोपियन मार्केट भी दबाव का शिकार होकर पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 1 प्रतिशत तक टूट गया। एशियाई बाजारों में भी आज दबाव का माहौल बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से तीनों सूचकांक रेड जोन में बंद हुए। डाओ जोंस 129.83 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 34,288.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,446.82 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.18 प्रतिशत टूट कर 13,791.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 70.62 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,442.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स में 0.81 प्रतिशत फिसल कर 7,310.81 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 101.59 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,937.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट की तरह एशियाई मार्केट में भी आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। एशिया के 9 बाजारो में से 8 के सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सिर्फ जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,726.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,495 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 588.23 अंक यानी 1.76 प्रतिशत टूट कर 32,750.47 अंक तक फिसल गया है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 587.95 अंक यानी 3.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,522.43 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 274.34 अंक यानी 1.61 प्रतिशत गिरकर 16,782.09 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,160.25 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.91 प्रतिशत लुढ़क कर 2,555.65 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.05 प्रतिशत कमजोर होकर 1,493.02 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.53 प्रतिशत टूट कर 3,205.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…