बिग बॉस के घर में क्रूरता, कप्तानी के दावेदारों ने जिया शंकर पर डाला मिर्च पाउडर…
मुंबई, 05 जुलाई । ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में एक नया टास्क देखने को मिला। हमेशा की तरह बिग बॉस घर का कैप्टन चुनने में एक नया मोड़ लेकर आए हैं। जिया शंकर की कप्तानी अभी तय नहीं थी। नए टास्क के मुताबिक जो उन्हें 3 घंटे में कुर्सी से उठाएगा वह इस घर का नया कैप्टन बन सकता है तो वही व्यक्ति किसी अन्य प्रतियोगी को नामांकित कर सकता है। हालांकि इस टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में एक बार फिर क्रूरता का चरम देखने को मिला है।
फिलहाल शो में मनीषा रानी, बबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, साइरस, जेड हदीद, फलक नाज़, अविनाश सचदेव और जिया शंकर शामिल हैं। नए हफ्ते में घर में नए टास्क देखने को मिले हैं। इस टास्क में कई लोगों ने जिया को उस कुर्सी से उठाने की कोशिश की। जिया शंकर अपनी कप्तानी बचाने के लिए कुर्सी पर बैठ गईं। हालांकि, इस बार मनीषा रानी, बबीका और अभिषेक मल्हान ने उन्हें कुर्सी से उठाने की पूरी कोशिश की। कभी उसके शरीर पर मिर्च पाउडर छिड़कते तो कभी शैंपू डालते। सिर्फ ये चीजें ही नहीं, उन्होंने उसे कुर्सी से उठाने के लिए उसके शरीर पर हैंड वॉश, तेल, काली मिर्च जैसी कई चीजें डाल दीं। ऐसे में जिया शंकर थकी नहीं। साइरस और पूजा भट्ट ने उन पर फोम क्रीम लगाई। हालांकि, इसके बाद वे चुप रहे। तो वहीं दूसरी तरफ अविनाश जिया की मदद के लिए उन पर पानी डालते नजर आए। इस बीच अविनाश और अभिषेक में झगड़ा भी हुआ।
तीन घंटे पूरे होने के बाद भी वह इसी कुर्सी पर बैठी रहीं। आख़िरकार जिया शंकर ने टास्क जीत लिया और घर की नई कैप्टन बन गईं। जब जिया शंकर को कप्तानी मिली तो बिग बॉस ने उन्हें एक सुरक्षित सदस्य के रूप में नामांकित करके खुद को सुरक्षित करने की पेशकश की। इसमें जिया ने पूजा को नॉमिनेट किया था। इसलिए उन्होंने मनीषा रानी को जेल में डाल दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…