बहराइच में अनियंत्रित बोलेरो ने बरातियों को रौंदा एक की मौत चार लोग घायल…
फरवरी शुक्रवार 14-2-2020 बाबागंज में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब द्वारपूजा में नाच रहे बरातियों को एक अनियंत्रित बोलेरो रौंदती हुई निकल गई। इसमें एक बराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने में कामयाब रहा। थाना रूपईडीहा क्षेत्र के कस्बा बाबागंज निवासी रामसरन पटवा की बेटी की शादी प्रकाशनगर लखीमपुर खीरी निवासी अंकित पुत्र मिहीलाल पटेल के साथ तय थी। बरात भी समय से बाबागंज पहुँच गई।रात लगभग 11:30 बजे बराती द्वारपूजा के लिए नाचते गाते कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए। इसी बीच पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर नानपारा से रूपईडीहा जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर बरातियों को रौंदती हुई निकल गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते बोलेरो चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।इस हादसे में बराती 22 वर्षीय दीपक मौर्य पुत्र रामलखन निवासी लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दिलीप उम्र 22 वर्ष पुत्र गयाप्रसाद निवासी महोली सीतापुर, पंकज उम्र 27 वर्ष पुत्र कृष्णमुरारी निवासी बाबूराम सर्राफनगर लखीमपुर, सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी महेवागंज लखीमपुर खीरी व संदीप उम्र 23 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र निवासी महेवागंज लखीमपुर खीरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा मनीष पांडेय, बाबागंज चौकी प्रभारी सोमपाल गंगवार व डायल 112 पुलिस एवं एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी चरदा पहुंचाया ।हालत गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।हादसे के बाद विवाह की खुशियां पल भर में गम में तब्दील हो गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…