ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत, एशियाई बाजार भी लुढ़के…

ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत, एशियाई बाजार भी लुढ़के…

नई दिल्ली, 05 जुलाई । ग्लोबल मार्केट में आज सुस्ती छाई हुई है। अमेरिका में इंडिपेंडेंस डे हॉलीडे के वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान कोई कामकाज नहीं हुआ। यूएस फ्यूचर्स भी आज सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव बना हुआ नजर आ रहा है।

इंडिपेंडेंस डे की वजह से अमेरिकी बाजार कल बंद थे। आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपने मिनट्स जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि इसमें ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने की बात कही जा सकती है। इसके पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) के प्रेसिडेंट जेरोमी पॉवेल इस साल ब्याज दरों में कम से कम 2 बार बढ़ोतरी करने का संकेत दे चुके हैं। माना जा रहा है कि यूएस फेड के मिनट्स पर आज अमेरिकी बाजार के निवेशकों की नजर टिकी रहेगी और उसके मुताबिक ही आज के कारोबार का रुख तय होगा।

यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,519.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,369.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.26 प्रतिशत तक टूट कर 16,039.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख बना हुआ है। भारत समेत एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ एक जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में हरियाली नजर आ रही है। शेष सभी 8 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,698.45 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी ओर जीआईएफटी निफ्टी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,473 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 100.01 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,322.51 अंक के स्तर तक फिसल गया है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.52 प्रतिशत टूट कर 3,187.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 281.84 अंक यानी 1.45 प्रतिशत कमजोर होकर 19,133.84 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,588.94 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत लुढ़क कर 1,512.21 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.52 प्रतिशत गिरकर 3,228.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…