मेक्सिको में अमेरिका से आ रही बस पलटी, 8 लोगों की मौत…
मेक्सिको सिटी, 04 जुलाई । मध्य मेक्सिको में ज़ाकाटेकास-साल्टिलो राजमार्ग पर सोमवार को अमेरिका से आ रही एक यात्री बस पलटने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए। नेशनल सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेशन ने ट्विटर पर कहा कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6.30 बजे (1230 जीएमटी) में ज़ाकाटेकास के कॉन्सेपसियन डी ओरो शहर के रोकामोंटेस जिले में हुई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, बस अमेरिका में निवास कर रहे मेक्सिकन नागरिकों को गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उनके गृहनगर जाकातेकास और अगुआस्कालिएंट्स लेकर जा रही थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…