अर्जेंटीना के फुटबॉल विश्वकप विजेता एमिलियानो मार्टिनेज कोलकाता पहुंचे…

अर्जेंटीना के फुटबॉल विश्वकप विजेता एमिलियानो मार्टिनेज कोलकाता पहुंचे…

कोलकाता, 04 जुलाई । अर्जेंटीना को 2022 फीफा विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज सोमवार को कोलकाता पहुंचे। प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मार्टिनेज छह जुलाई तक शहर में रहेंगे।

इस दौरान वह स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुलाकात करने के अलावा स्वागत समारोह में भाग लेंगे। वह संतोष मित्रा स्क्वायर पर स्कूली बच्चों से भी मिलेंगे और मोहन बागान क्लब के कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मार्टिनेज ने कहा- ”मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं। बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह एक सपना था। मैंने भारत आने का वादा किया था। मैं यहां आकर खुश हूं। भारत खूबसूरत देश है।”

मार्टिनेज आज मोहन बागान के पेले-माराडोना-सोबर्स गेट का उद्घाटन करेंगे। अतीत में मोहन बागान मैदान की शोभा बढ़ाने वाले अन्य अर्जेंटीनी फुटबॉलर महान डिएगो माराडोना थे। मार्टिनेज एस्टन विला के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में भी खेलते हैं। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी वह मुलाकात करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…