भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊपर : शाह…

भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊपर : शाह…

नई दिल्ली, 03 जुलाई । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च है। शाह ने सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ट्वीट कर समस्त देशवासियों शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु अपने ज्ञान से शिष्यों के उज्ज्वल भविष्य का सृजन करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र को उन्नति के पथ पर अग्रसर रखने वाले सभी गुरुजनों को नमन। उल्लेखनीय है कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को “व्यास पूर्णिमा” के रूप में भी पूरे देश में मनाया जाता है। माना जाता है कि आषाढ़ पूर्णिमा को आदि गुरु वेद व्यास का जन्म हुआ था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…