फिल्मों को लेकर बहुत सेलेक्टिव रहेंगी सोनम कपूर…

फिल्मों को लेकर बहुत सेलेक्टिव रहेंगी सोनम कपूर…

मुंबई, 01 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह फिल्मों को लेकर बहुत सेलेक्टिव रहेंगी और हर साल दो ही प्रोजेक्ट करेगी। मैटरनिटी ब्रेक से लौटी सोनम कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्लाइंड’ में लीड रोल में नजर आएंगी।

सोनम कपूर ने कहा ,मैंने दो साल की छुट्टी ले ली क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी और फिर अपने बेटे के साथ कुछ समय बिताना चाहती थी। अभी दो साल पूरे नहीं हुए हैं और मैंने दो प्रोजेक्ट पर साइन किए हैं, एक शो और एक फिल्म, जिस पर मैं काम करना शुरू करूंगी। यह अगले साल रिलीज होगी, क्योंकि फिल्में इसी तरह चलती हैं। फिर मेरा आइडिया हर साल दो कंटेंट बनाने का है, बस इतना ही, इससे ज्यादा नहीं क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ भी समय बिताना चाहती हूं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…

https://indiatyping.com/index.php/hindi-typing