अनिल कपूर ने ‘द नाइट मैनेजर 2’ में दिखाया शानदार अभिनय…

अनिल कपूर ने ‘द नाइट मैनेजर 2’ में दिखाया शानदार अभिनय…

नयी दिल्ली, 01 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी मनोरंजन वेब-सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन में शानदार अभिनय दिखाया है।

वेब-सीरीज में अनिल ने अपने दमदार किरदार की बदौलत फिर से प्रशंसकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा कर लिया है। सीरीज के शुरुआत में ही उनकी मौजूदगी जादुई प्रतीत हो रही है।

अनिल कपूर ने वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जहां ‘द नाइट मैनेजर’ के पहले सीज़न ने कपूर की अपार प्रतिभा को प्रदर्शित किया, वहीं दूसरे सीज़न में वह शो के सच्चे स्टार के रूप में मजबूती से उभरकर सामने आए।

सीजन 2 का टीजर देखने के बाद, आलोचकों और प्रशंसकों दोनों ने मिलकर उनके प्रदर्शन को अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय बताया है।

‘द नाइट मैनेजर पार्ट 2’ में अपनी बेहतरीन कलाकारी से अनिल कपूर ने मनोरंजन की दुनिया पर फिर से एक अमिट छाप छोड़ते हुए, भारतीय सिनेमा के एक सच्चे दिग्गज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस फिल्म के माध्यम से उनको दर्शकों की ओर से मिल रहीं प्रतिक्रियाएं अभूतपूर्व हैं। प्रशंसक अनिल कपूर की स्क्रीन पर कमान संभालने की क्षमता के लिए प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…