केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने व्यापारियों को ऋण वितरित किया…
अमेठी (उप्र), । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अपने अमेठी दौरे के पहले दिन जगदीशपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 27 व्यापारियों को 13 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया और लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बताया कि अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आई महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को जगदीशपुर में आयोजित ‘मेगा ऋण शिविर’ में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
अग्रहरि ने बताया कि अमेठी की सांसद ईरानी ने विभिन्न बैंकों के माध्यम से जिले के 27 व्यापारियों को 13 करोड़ 86 लाख 95 हजार रुपये के कर्ज का चेक वितरित किया। स्मृति ने मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को भी ऋण वितरित किये।
मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह जगह रुक कर लोगों से मुलाकात की और लोगों की शिकायतें भी सुनीं और उसके समाधान के निर्देश दिये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…