वायदा बाजार में सोना 110 रुपये कमजोर…
नई दिल्ली, 30 जून । वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 110 रुपये टूटकर 57,904 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मुख्य रूप से सटोरियों के सौदा कम किये जाने से दाम में नरमी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 110 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,904 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 12,427 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों के सौदा घटाये जाने से सोने के दाम में गिरावट आई। न्यूयार्क में सोना 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,914.50 डॉलर प्रति औंस रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…