कार्रवाई के डर से वैचारिक मतभेद वाले लोग भी कर रहे गलबहियां : शिवराज…
भोपाल, 28 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विपक्षी दलों की एकजुटता पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचारियों को दंड देने का संकल्प है और ऐसे में कार्रवाई के डर से वैचारिक मतभेद वाले लोग भी आपस में गलबहियां कर रहे हैं।
श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है, एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ने का। भाजपा सरकारों का भी ये संकल्प है। ऐसे में बड़े घोटाले वाले कार्रवाई के डर से एकत्रित हो रहे हैं। इनमें कोई वैचारिक एकता नहीं है। ये सब अलग अलग राज्यों में बुरी तरह लड़ रहे हैं। वैचारिक दुश्मनों को सामने जेल दिखाई दे रही है, इसलिए गलबहियां कर रहे हैं। उन्हें पता है कि गड़बड़ करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोड़ेंगेे नहीं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी गड़बड़ करने वाले नहीं बचेंगे। कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति करती है। उनकी गारंटी सिर्फ झूठ की है। भ्रष्टाचार, महिलाओं के अपमान, नौजवानों को ठगने, किसानों को छलने और धोखे की गारंटी है। ऐसी गारंटी वाले जनता की नजरों से उतर गए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…