गांव मुढरह में महिला की हत्या का आरोप…
जेवर, । गांव मुढरह में सोमवार की देर शाम दहेज की मांग को लेकर हुए विवाद में सुसरालजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। मृतका के भाई की तहरीर पर जेवर कोतवाली पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी फरार हैं।
गांव बैर बादशाहपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी 24 वर्षीय बहन आरती की शादी गांव मुढरह निवासी शिवम के साथ की थी। सुसरालजनों को दानदहेज दिया था। आरोप है कि इस दहेज से पति, सास और ससुर संतुष्ट नहीं थे। पांच लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि सोमवार की देर शाम पति, ससुर, सास ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता फंदा लगाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मृतका का भाई भी पहुंच गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। एसीपी जेवर रूद्र कुमार सिंह का कहना है की मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…