एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने किया टॉयलेट, गिरफ्तार…
नई दिल्ली, 27 जून । फ्लाइट में टॉयलेट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक और सामने आया है। बता दें मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने विमान में कथित तौर पर शौच और पेशाब की। जिसके बाद यात्रा को दिल्ली के एयरपोर्ट पर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें आरोपी यात्री अफ्रीका में कुक का काम करता है। मामले में जांच अभी की जा रही है।
वहीं यात्री के इस गंदे काम के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई। एफआईआर के मुताबिक मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री ने विमान में शौच किया, पेशाब किया और थूका। वहीं एफआईआर में आगे कहा गया है कि यात्रा के इस कृत्य के बाद उसे केबिन क्रू द्वारा चेतावनी भी दी गई थी। बाद में प्लाइट कैपटन को इस दुर्व्यवहार की जानकारी दी गई।
वहीं इसके बाद कंपनी को तुरंत एक मेसेज भेजा गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से यात्री के आगमन पर एस्कॉर्ट करने का अनुरोध किया गया। यात्री की ऐसी हरकत की वजह से फ्लाइट के दूसरे सभी यात्रियो में गुस्सा था। जैसे ही विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया, वैसे ही आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जिसके बाद यात्री को कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…