डॉक्टर का अपहरण करने वाले अपराधियों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित…
डाक्टर अपहरण प्रकरण: आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिशें जारी है…
इंस्पेक्टर के निलम्बन के बाद सीओ रिफाइनरी भी हटाए गए…
डीआईजी/एसएसपी लगातार कर रहे केस की मॉनीटरिंग…
मथुरा में हड्डी रोग विशेषज्ञ अपहरण कांड में पुलिस ने नामजदों की तलाश तेज कर दी है। इंस्पेक्टर को निलम्बित करने के बाद सीओ रिफाइनरी को भी हटा दिया गया है। वहीं पुलिस ने चार अपराधियों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया है। हडडी रोग विशेषज्ञ डा. निर्विकल्प गुप्ता का गत दिसम्बर माह में कार सवार बदमाशों ने अपहरण करके करीब एक करोड रुपये फिरौती मांगी थी। इसमें 52 लाख रुपये की फिरौती गई तब जाकर डाक्टर वापस मिला था। संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एडीजी आगरा जोन एवं आईजी रेंज आगरा ने गंभीरता से लिया जांच के आदेश दिए। पुलिस अफसरों को तलब किया गया था। स्थिति को देख बुधवार को प्रभारी निरीक्षक हाइवे जगदंबा सिंह ने अपहरण कर फिरौती वसूलने के चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई थी। इसमें लापरवाही मानते हुए डीआईजी/ एसएसपी शलभ माथुर ने थाना हाइवे प्रभारी को निलम्बित कर दिया था। सीओ रिफाइनरी जगवीर सिंह चौहान को भी हटा दिया गया है। रिफाइनरी क्षेत्र की जिम्मेदारी सीओ गोवर्धन वरूण सिंह को सौंपी गई है। अपहरण करने वालों की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं। इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद सनी मलिक निवासी मेरठ, महेश,अनूप निवासीगण कोलाहर नौहझील एवं नीतेश निवासी भोपाल नियर रेलवे स्टेशन म.प्र पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया है।
अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…