सोनम कपूर की ब्लाइंड इस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 7 जुलाई को होगी रिलीज…

सोनम कपूर की ब्लाइंड इस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 7 जुलाई को होगी रिलीज…

मुंबई, 27 जून । सोनम कपूर पिछले लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें पिछली बार द जोया फैक्टर में देखा गया था। ऐसे में सोनम के प्रशंसक उनको पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। मौजूदा वक्त में सोनम फिल्म ब्लाइंड को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख और प्लेटफॉर्म की घोषणा कर दी है। सोनम की ब्लाइंड जियो सिनेमा पर आएगी। फिल्म का प्रीमियर 7 जुलाई से किया जाएगा। ब्लाइंड का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें सोनम काफी डरी हुई लग रही हैं। जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, कभी-कभी सत्य को देखना कठिन होता है। क्या आप उसकी दुनिया के अंधेरे में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं? ब्लाइंड एक कोरियन मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसमें पूरब कोहली, पाठक विनय, लिलेट दुबे और शोम मखीजा भी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…