02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार…
कुशीनगर- दिनांक 12.02.2020 को थाना खड्डा, थाना कप्तानगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सुभाष चैक रेलवे स्टेशन खड्डा के पास घेराबंदी कर 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो जनपद कुशीनगर व आसपास के जनपदों से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना खड्डा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. गोलू निवासी पगरा बसन्तपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर।
2. विकास निवासी हटवा टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर।
बरामदगी
1. चोरी की 10 मोटर साइकिलें ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…