प्रेग्नेंसी को लेकर इलियाना डिक्रूज का बड़ा खुलासा…

प्रेग्नेंसी को लेकर इलियाना डिक्रूज का बड़ा खुलासा…

मुंबई, 24 जून । एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस वक्त खबरों में हैं। कुछ दिनों पहले एक फोटो शेयर कर यह खबर दी थी कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया तो सभी की दंग रह गए। कई लोगों ने कमेंट कर उनसे पूछा कि उनके बच्चे का पिता कौन है। ऐसे में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

इलियाना का बहुत बड़ा फैन बेस है। उनके फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है, वह अपनी प्रेग्नेंसी को कैसे एन्जॉय कर रही हैं। इलियाना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने को लेकर कमेंट किया है।

इलियाना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। एक फैन ने उनसे पूछा, ‘क्या आपका भी वजन बढ़ रहा है?’ उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में वह बढ़ते वजन से परेशान थीं लेकिन अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने लिखा, ‘जब आप बच्चे को जन्म देने वाले होते हैं तो बहुत से लोग आपके वजन के बारे में बात करते हैं। यहां तक कि जब आप डॉक्टर के पास जांच के लिए जाते हैं तो भी आपको इस संबंध में कोई मदद नहीं मिलती है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मैं पिछले कुछ दिनों में अपने शरीर में आए बदलावों से बहुत खुश हूं। यह एक अद्भुत बात है। ये पूरा सफर बेहद खूबसूरत है। मैं एक इंसान हूं और कभी-कभी मैं थक भी जाती हूं। लेकिन मेरे साथ कई करीबी लोग हैं जो मुझसे प्यार करते हैं और प्यार से कहते हैं कि मैं अपने पेट में एक जिंदगी पाल रही हूं। इसलिए मुझे वजन बढ़ने से कोई परेशानी नहीं है।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…