यशराज के बैनर तले डेब्यू करने जा रहे अहान पांडे, अगले साल शुरू होगी फिल्म…
मुंबई, 21 जून । यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने इंडस्ट्री में कई नए सितारों को लॉन्च किया और उन्हें सुपरस्टार बना दिया। रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा को भी इंडस्ट्री में लाने वाले आदित्य ही थे, वहीं अब वह एक स्टार किड को ब्रेक देने की तैयारी में हैं। दरअसल, खबर आ रही है कि आदित्य अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे को अपने बैनर तले लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारी 3 साल से चल रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अहान पिछले 3 सालों से आदित्य के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। अहान ने आदि को प्रभावित किया था। आदित्य का मानना है कि अहान आने वाले वर्षों में भारत के शीर्ष सितारों में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकते हैं। सूत्र के मुताबिक, अहान के लिए यशराज के साथ अपना बॉलीवुड ब्रेक मिलने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती थी। उनकी फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। आदित्य ने अहान को वाईआरएफ टैलेंट डिवीजन में साइन किया है, जिसको लेकर सूत्र ने कहा, आज के समय में भारत का अगला बड़ा सितारा इसी पीढ़ी से होना चाहिए, जिससे आज के युवाओं से जुड़ सके इसलिए अयान एकदम सही हैं। सूत्र ने कहा, आदित्य का मानना है कि अहान एक मजबूत दावेदार है और सभी की निगाहें भी इस युवा लड़के पर होंगी कि वह अपनी पहली फिल्म से सभी को कैसे प्रभावित करता है। सूत्र ने आगे बताया कि अहान ने पिछले कुछ समय में खुद को बेहतर बनाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया। वह मीडिया और सार्वजनिक जगहों से दूर ही रहने का विकल्प चुनते हैं। सूत्र ने आगे कहा, यह न सिर्फ अयान बल्कि यशराज के लिए भी अच्छा है क्योंकि कंपनी हमेशा प्रतिभा और ईमानदारी पर ही दांव लगाती है। यही कारण है कि यशराज देश को कई बेहतरीन सितारे देने में सक्षम रही है। 25 वर्षीय अहान अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और डीन पांडे के बेटे हैं। ऐसे में वह अभिनेत्री अनन्या के चचेरे भाई लगते हैं। कुछ महीने पहले अपनी बहन अलाना पांडे की शादी के दौरान अयान का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और वह काफी समय तक सुर्खियों में बने रहे थे। इसके अलावा अयान अक्सर अपनी बहन अलाना के यूट्यूब व्लॉग में नजर आते हैं और वह इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…