आग लगने के बाद छत पर रात गुजारी…
लोनी, । अंकुर विहार कॉलोनी के शिवा बिल्डिंग की मीटर बॉक्स में आग लगने की घटना के बाद बिल्डिंग के सभी फ्लैटों में रहने वाले परिवारों को दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी। कुछ लोगों ने छत पर रात गुजारी। बिल्डिंग में ना बिजली है और ना पानी, सभी के घर धुआं भरने के कारण काले पड़ गए हैं। पीड़ितों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अंकुर विहार थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
लोनी की अंकुर विहार कॉलोनी में शुक्रवार रात एमएम-78 भूखंड पर बनी शिवा बिल्डिंग के मीटर बॉक्स में शॉट सर्किट से चिंगारियां निकलीं। इससे पास खड़ी दो कार और 10 बाइकें जल गई। आग की लपटें और धुआं फैलने पर फ्लैटों में रह रहे करीब 40 लोगों ने छत के रास्ते पीछे वाली बिल्डिंग के जीने से नीचे उतारा गया। बिल्डिंग के प्रथम तल पर रहने वाले सुनील के परिवार को विंडो की ग्रिल काटकर रेस्क्यू किया गया। एसडीएम शाल्वी अग्रवाल ने बिल्डिंग की गुणवत्ता और आग के कारण हुई क्षति की जांच कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही उसमें रहने वाले सभी परिवारों को दूसरे स्थानों पर रहने को कहा था। इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों ने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के यहां शरण ली। बिल्डिंग में रहने वाले रविदत्त और सचिन आदि ने बताया कि बिल्डिंग में ना बिजली है और ना पानी, सभी घर धुआं भरने के कारण काले पड़ गए हैं। बिल्डिंग में धुएं की बदबू रम चुकी है। इसके कारण सभी परिवार दूसरे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से कुछ लोगों ने छत के ऊपर रात गुजारी है।
बिल्डिंग के लोगों का आरोप है कि उनकी बिल्डिंग में विद्युत आपूर्ति कराने वाला विद्युत ट्रांसफार्मर करीब एक माह से फुंका पड़ा है। उसे बदलने के लिए विद्युत विभाग के चक्कर काटे जा रहे थे। तीन चार दिन पूर्व दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया भी गया था, लेकिन उसे गर्म किया जा रहा था। इसके चलते उनकी बिल्डिंग की बिजली एक माह से सीधे एलटी लाइन से जोड़ी हुई थी। एलटी लाइन में विद्युत प्रवाह ऊपर नीचे होने के कारण हमेशा शॉट सर्किट की आशंका बनी रहती थी। शुक्रवार रात शॉट सर्किट से ही बिल्डिंग में आग लग गई। उन्होंने विद्युत विभाग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अंकुर विहार थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ितों का कहना है कि सोमवार को वह कमिश्नर को शिकायती पत्र देंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…