बलिया में गड्ढे में मिला होमगार्ड का शव, पुलिस ने छानबीन शुरू की…

बलिया में गड्ढे में मिला होमगार्ड का शव, पुलिस ने छानबीन शुरू की…

बलिया (उप्र), । बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप रविवार सुबह एक होमगार्ड का शव गड्ढे में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के समीप रविवार सुबह भरत वर्मा उर्फ राजकुमार (50) का शव गड्ढे में मिला।

वर्तमान में वर्मा की तैनाती बांसडीह रोड थाना पर थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।

वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…