वनडे विश्व कप का इंतजार खत्म, 18 जून से शुरू होंगे क्वालिफायर मुकाबले, दो स्थान के लिए 10 दावेदार…
नई दिल्ली, 17 जून । वनडे विश्व कप 2023 के क्वालिफायर राउंड की शुरुआत 18 जून से हो रही है। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं। मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं, बाकी के दो स्थानों के लिए 10 दावेदार हैं। इन्हीं 10 टीमों के बीच 18 जून से नौ जुलाई तक क्वालिफाइंग राउंड होगा।
दो स्थान के लिए इन 10 टीमों में टक्कर
क्वालिफाइंग राउंड में खेलने वाली 10 टीमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई हैं। इनमें से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के मुख्य राउंड में खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है, क्योंकि यही दो टीमें सबसे मजबूत हैं और पहले विश्व चैंपियन भी बन चुकी हैं। क्वालिफाइंग राउंड में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को रखा गया है।
मुख्य दौर में पहुंचेंगी फाइनल खेलने वाली टीमें
दोनों ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी और दोनों ग्रुप की शीर्ष तीन टीमें सुपर छह राउंड में जगह बनाएंगी। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी और विश्व कप के मुख्य दौर में भी जगह बना लेंगी। यही दोनों टीमें भारत में होने वाले मुख्य राउंड में खेलेंगी। विश्व कप का क्वालिफाइंग राउंड जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है। सभी मैच जिम्बाब्वे के चार मैदानों में होंगे। ये मैदान हैं- हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो एथलेटिक क्लब और बुलावायो का क्वींस स्पोर्ट्स क्लब। यहां की विजेता और उपविजेता टीम भारत में दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलेगी। विश्व कप के मुख्य राउंड का शेड्यूल भी जल्द जारी होने की संभावना है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…