इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे वाराणसी के 26 खिलाड़ी…
वाराणसी, 15 जून । राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में 17-18 जून 2023 तक आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में सोतोकान रियोक्यू कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश की ओर से वाराणसी के 26 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इसके अलावा खिलाड़ियों के साथ टीम कोच सेंसई पियूष साहू, मैनेजर मनीष मौर्या तथा ऑफिसियल में सेंसई दिनेश भारद्वाज, सेंसई एल बी रावत भी होंगे। प्रतियोगिता में 15 देशो से लगभग 2000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी गौरव मौर्या ने दी
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे वाराणसी के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
सौम्या सिंह, अंजली दुबे, आयुष गुप्ता, सुदीप अधिकारी, विश्वदीप जायसवाल, अमृत प्रभात रंजन, रामकृष्ण सिंह,वैष्णवी, रिया पटेल, श्रेया यादव, प्रिया पाल, अनुष्का यादव, स्वेता, समीधा, महिमा, कोमल भारद्वाज, प्रियांशु, मोहम्मद अली, मिलिंद, निखिल रत्न, विश्वाजीत खरवार, अजय पटेल, सत्यम जायसवाल,अजय भारद्वाज, प्रेम प्रकाश पाल, और शिवम विश्वकर्मा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…