रोमानिया के राष्ट्रपति ने प्रेडोयू को कार्यवाहक प्रधानमंत्री किया नियुक्त…

रोमानिया के राष्ट्रपति ने प्रेडोयू को कार्यवाहक प्रधानमंत्री किया नियुक्त…

चिसीनाउ, 13 जून । रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस इओहानिस ने न्याय मंत्री मारियन-कैटलिन प्रेडोइयू को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति प्रशासन ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री इओहानिस ने श्री प्रेडोइयू को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाये जाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
रोमानिया के प्रधानमंत्री निकोले सिउका ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा माना जा रहा कि श्री सिउका ने अगले उम्मीदवार के लिए प्रधानमंत्री पद छोड़ा है, लेकिन शिक्षकों की हड़ताल के कारण मंत्रिमंडल के बदलाव की प्रक्रिया में देरी हुई।
बयान के अनुसार राष्ट्रपति क्लाउस इओहानिस ने एक नई सरकार के गठन तक प्रधानमंत्री के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए श्री मारियन-कैटलिन प्रेडोई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…