बड़ौदा यूपी बैंक लगातार वृक्ष लगाकर मना रहा है विश्व पर्यावरण सप्ताह…

बड़ौदा यूपी बैंक लगातार वृक्ष लगाकर मना रहा है विश्व पर्यावरण सप्ताह…

अमावा रायबरेली बड़ौदा यूपी बैंक विश्व पर्यावरण सप्ताह वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमावा में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में बड़ौदा यूपी बैंक के प्रशासनिक प्रमुख श्री आर एल बुनकर एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह बड़ौदा यूपी बैंक वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री विनोद कुमार शुक्ल अधीक्षक डॉ रोहित कटियार डीपीसी अभय मिश्रा 21 फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री बुनकर ने कहा देश और दुनिया में हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। यह पहली बार 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था, और तब से 150 से अधिक देश इस दिन को मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं। यह दिन पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का खास मकसद औद्योगिक प्रदूषण को कम करना और पेड़ों की कटाई पर रोक लगाना है। हम अपने फायदे के लिए अंधाधुन पेड़ काट रहे हैं और प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। डॉअनुपम सिंह ने कहा यह दिन याद दिलाता है कि प्लास्टिक प्रदूषण पर पर भी हमें ध्यान देना चाहिए प्लास्टिक पहले की जगह कपड़े का थैला लेकर बाजार जाएं बड़ौदा यूपी बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार विनोद कुमार शुक्ल जी ने कहा यदि हम वृक्ष लगाएंगे आने वाली पीढ़ी को कुछ देकर जाएंगे हर व्यक्ति एक वृक्ष लगाने की जिम्मेदारी लें l विजय सिंह की उपस्थिति भी रही, अधीक्षक डॉ रोहित कटियार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र की सराहनीय भूमिका रही इस मौके पर प्रमिला वर्मा कप्तान सिंह अंकुर दिवेदी केके श्रीवास्तव रामबली अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…