कटरीना को पसंद हैं सासू मां के हाथ के पराठे, विक्की ने किया खुलासा…
मुंबई, 08 जून । कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को डेढ़ साल हो चुका है, लेकिन दोनों की मैरिड लाइफ की खूब चर्चा हो रही है। इसकी मुख्य वजह दोनों का पारिवारिक बैकग्राउंड है। हाल ही में विक्की से कैटरीना के खाने की आदतों के बारे में पूछा गया, तो विक्की ने कहा कि हमारी शादी ‘पराठा’ और ‘पैन केक’ है।
कैटरीना कैफ फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं, तो क्या उन्हें परांठे खाना पसंद है? यह सवाल पूछने पर विक्की ने खुलासा किया कि कटरीना को अपनी मां के हाथ के बने परांठे खाना बहुत पसंद है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी शादी पराठा और पैन केक है। कटरीना को पैन केक पसंद हैं और मुझे परांठे हैं। वह परांठे भी खाती हैं। उन्हें मेरी मां के हाथ के पराठे बहुत पसंद हैं।” इसी बीच, विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज हो चुकी है, वहीं कटरीना ने सलमान खान के साथ ‘टाइगर-3’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…