केआईयूजी (राउंडअप) : पंजाबी विश्वविद्यालय और एमडी रोहतक विश्वविद्यालयों ने हॉकी खिताब जीते…
आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय ने योगासन में पहला स्वर्ण जीता…
पंजाबी यूनिवर्सिटी ने कंपाउंड टीम तीरंदाजी में दोनों स्वर्ण जीते…
लखनऊ/नोएडा/गोरखपुर/दिल्ली, 02 जून । पंजाबी यूनिवर्सिटी ने कड़े मुकाबले में जीएनडीयू, अमृतसर को पेनाल्टी (3-2) से हराकर पुरुषों का हॉकी खिताब जीता महिला वर्ग में एमडीयू, रोहतक ने आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर को फाइनल में 2-0 से हराकर उनसे लगातार तीसरा गोल्ड मेडल छीन लिया। संबलपुर विश्वविद्यालय ने पुरुष वर्ग में वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय को हराकर कांस्य पदक जीता, जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय ने मैसूर विश्वविद्यालय को हराकर महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
तीरंदाजी में प्रगति को दोहरा स्वर्ण पदक
बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में गुरु काशी यूनिवर्सिटी की प्रगति ने डबल गोल्ड मेडल जीतकर सुर्खियां बटोरीं। सबसे पहले, उन्होंने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत खिताब हासिल किया और बाद में अपने विश्वविद्यालय के लिए मिश्रित टीम श्रेणी में स्वर्ण जीतने के लिए सिमरनजोत सिंह बराबरी से साथ दिया। पुरुषों की व्यक्तिगत श्रेणी में ऋषभ यादव ने स्वर्ण जीता, जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी ने टीम श्रेणियों में दोनों स्वर्ण पदक हासिल किए।
तलवारबाजी टीम स्पर्धाएं आज से शुरू होंगी
फेंसिंग पिस्ट में व्यक्तिगत स्पर्धाओं के पूरा होने के बाद फेंसिंग टीम स्पर्धाएं आज एकाना स्पोर्ट्ज सिटी इंडोर स्टेडियम में शुरू होंगी। लोकेश वेमानी (उस्मानिया विश्वविद्यालय, मेन एपी), बेबिट ब्राइट हेनट्री (जीएनडीयू, मेन सेबर) और मारिया अक्षिता (जैन विश्वविद्यालय, महिला फॉयल) ने दिन के लिए स्वर्ण पदक हासिल किए।
बैडमिंटन फाइनलिस्ट का हुआ फ़ैसला
बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन फाइनलिस्ट का फ़ैसला हुआ, पदक मैच आज खेले जाएंगे। महिला वर्ग में जैन विश्वविद्यालय का सामना दिल्ली विश्वविद्यालय से होगा, जबकि पुरुषों के फाइनल में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय का सामना एमडीयू, रोहतक से होगा।
वाराणसी में योगासन की हुई शुरुआत
आईआईटी-बीएचयू वाराणसी में एसएसी इंडोर हॉल में, योगासन की शुरुआत होते ही पहले पदकों के विजेताओं का निर्णय भी हुआ। आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय ने कुल 407 अंकों के साथ पारंपरिक योगासन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 398.42 अंकों के साथ रजत और रांची विश्वविद्यालय ने 393.1 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…