हिमाचल में एचआरटीसी की बस खाई में गिरी, 40 घायल…
शिमला, 01 जून । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के सड़क से फिसल कर खाई में गिर जाने से करीब 40 लोग घायल हो गये।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी की बस मंडी जिले के करसोग अनुमंडल के निकट कसोल में अनियंत्रित हो गयी और खाई में गिर गयी।
प्रवक्ता ने बताया कि हादसा पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ। हादसे में 40 लोग घायल हो गये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…