मुंबई: जेजे अस्पताल के 9 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा…

मुंबई: जेजे अस्पताल के 9 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा…

मुंबई, । मुंबई के मशहूर जेजे अस्पताल में नेत्र चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ डॉ. तात्याराव लहाने, विभाग प्रमुख डॉ. रागिनी पारेख समेत 9 डॉक्टरों ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि अभी तक इन डॉक्टरों के इस्तीफे को मंजूर किए जाने की जानकारी नहीं मिल सकी है। इन डॉक्टरों के इस्तीफे से जेजे अस्पताल के नेत्र चिकित्सा विभाग के कामकाज के ठप होने के आसार बन गए हैं।

डॉ. तात्याराव लहाने ने मीडिया को बताया कि रेजीडेंट डाक्टरों के संगठन ने नेत्र चिकित्सा विभाग के कुछ डॉक्टरों पर अनियमितता का आरोप लगाया था। इसकी जांच की जा रही थी, लेकिन जिन डॉक्टरों के विरुद्ध शिकायत की गई है, उनकी बात सुनी नहीं जा रही है। इससे काम करना मुश्किल हो गया है। इसी वजह से आज सभी नौ डॉक्टरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. तात्याराव लहाने ने महाराष्ट्र को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए बहुत बड़ा अभियान जारी किया है। साथ ही डॉ. लहाने ने अपने कार्यकाल में लाखों गरीबों का मुफ्त इलाज भी किया है। डॉ. लहाने की वजह से मुंबई में जेजे अस्पताल के नेत्र चिकित्सा विभाग को नई पहचान मिली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…