विजय कुमार उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी…

विजय कुमार उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी…

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री कुमार सीबी-सीआईडी के पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात है। उन्होने बुधवार को प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लिया।
श्री कुमार ने गोमती नगर में पुलिस मुख्यालय में बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे निवर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा से कार्यभार संभाला। इससे पहले श्री कुमार को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इस आशय का आदेश प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने जारी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि श्री कुमार राज्य के तीसरे कार्यवाहक डीजीपी हैं। उनसे पहले 1988 बैच के आईपीएस आरके विश्वकर्मा ने 31 मार्च को कार्यवाहक डीजीपी का पदभार संभाला था। वह श्री डीएस चौहान के बाद दूसरे आईपीएस अधिकारी थे, जिन्हें कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…