न्यूजीलैंड के स्नेरेस द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए…
ऑकलैंड, 31 मई । न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के स्नेरेस द्वीप में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी।
द स्नेरेस आइलैंड्स, जिसे आम बोलचाल की भाषा में द स्नेरेस के नाम से जाना जाता है, निर्जन द्वीपों का एक समूह है जो न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप से लगभग 200 किमी दक्षिण और स्टीवर्ट द्वीप के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है।
भूकंप का केंद्र सतह से 10.0 किमी की गहराई और 49.5951 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 163.9168 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।
अभी तक किसी के हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…