ड्रोन हादसे के कारण रूस के तेल संयंत्र में आग लगी…
मॉस्को, 31 मई । रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ड्रोन दुर्घटना के कारण अफिप्स्की तेल रिफाइनरी में आग लग गयी।
गवर्नर वेनामिन कोंद्रातिव ने टेलीग्राम पर कहा, “सेवरस्की जिले में अफ़िप्स्की तेल रिफाइनरी के क्षेत्र में आग लग गयी। कच्चे तेल का आसवन करने वाले प्रतिष्ठानों में से एक में आग लगी है। आग एक यूएवी मानव रहित हवाई वाहन के अफ़िप्स्की तेल रिफाइनरी के क्षेत्र में टकराने से लगी। आग 100 वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगी थी । इससे कोई हताहत नहीं हुआ है।”
श्री कोंद्रातिव ने बताया कि संयंत्र के अग्निशमन दल, साथ ही रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय और आपातकालीन सेवाओं के अग्निशामकों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…