जलवायु सहकारी आवास समिति के निर्वाचन पर आपत्ति की सुनवाई कल…
नोएडा,। जलवायु विहार सहकारी आवास समिति लिमिटेड के प्रबंध कमेटी के निर्वाचन में की गई अनियमितता की शिकायतों को जिला सहायक सहकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक ने गंभीरता से लिया है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता तथा जलवायु विहार जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह जादौन को साक्ष्य समेत अपना पक्ष रखने के लिए 26 मई को आमंत्रित किया है। श्री जादौन ने सहायक आयुक्त/सहायक निबंध्क द्वारा मामले का गंभीर संज्ञान लेने पर उनकी प्रशंसा की है।
आपको बता दें कि जयपाल सिंह जादौन का आरोप था कि प्रबंध समिति के निर्वाचन में 13 क्षेत्रों में कुल 3696 सदस्यों का समान वितरण न करके असमान वितरण किया गया है। इसमें निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित होगी।
उनका आरोप है कि क्षेत्र सं. 1,3,8,9,10,11 तथा 12 में 353, 336, 344, 320, 368 तथा 321 सदस्य रखे गये हैं। वहीं क्षेत्र सं. 2,4,5,6, 7 तथा 13 में सदस्यों की संख्या 168, 164 , 214, 244, 280 तथा 264 रखी गयी है, जो सरासर नियम विरूद्ध है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…