अमेरिका यूक्रेन को देगा 37.5 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज…

अमेरिका यूक्रेन को देगा 37.5 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज…

वाशिंगटन, 20 मई । अमेरिका यूक्रेन को 37.5 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज मुहैया कराएगा।
इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सप्ताह के अंत में करेंगे। अमेरिकी अखबार पोलिटिको ने इस मामले की जानकारी रखने वाले अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों का हवाला से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि बाइडेन इस सप्ताह के अंत में जापान के हिरोशिमा में जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात के बाद इसकी घोषणा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक पैकेज में तोपों के गोले, बख्तरबंद वाहन और टैंक रोधी हथियार शामिल होंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…